Question :

तत्सम शब्द है-


A) चत्वारि
B) अढ़ाई
C) मोर
D) बैन

Answer : A

Description :


चत्वारि तत्सम शब्द है, जिसका तद्भव शब्द चार है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

तत्सम शब्द   -   तद्भव शब्द

अर्धतृतीय   -   अढ़ाई

मयूर   -    मोर

वाणी    -    बैन


Related Questions - 1


निम्नलिखित में तद्भव है-


A) गाँव
B) अमृत
C) उच्च
D) एकत्र

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : नीचे लिखे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिए।


A) सुमन
B) नाखून
C) कौवा
D) बहाव

View Answer

Related Questions - 3


प्रतिच्छाया का तद्भव रुप होगा-


A) व्यक्तित्व
B) सहारा
C) शीतल
D) परछाई

View Answer

Related Questions - 4


‘मुदरी’ का तत्सम रुप है-


A) मुद्री
B) मुन्दरी
C) मुदरिका
D) मुद्रिका

View Answer

Related Questions - 5


तत्सम शब्द कहते हैं-


A) किसी भाषा के मूल शब्द को
B) शब्द के विकृत रुप को
C) जिनकी कोई व्युत्पत्ति नहीं होती
D) उपरोक्त सभी

View Answer