Question :

निम्नलिखित में से तत्सम शब्द है-


A) गरम
B) नरक
C) नरम
D) तीर्थ

Answer : D

Description :


दिये गये विकल्पों में तत्सम शब्द ‘तीर्थ’ है तथा इसका तद्भव शब्द ‘तीरथ’ है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

तद्भव   -   तत्सम

नरक  -    नर्क

गरम   -   गर्म

नरम   -   नर्म


Related Questions - 1


‘कपित्थ’ का तद्भव शब्द है-


A) कपूर
B) कैथा
C) केला
D) खजूर

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में कौन-सा शब्द तद्भव है?


A) जल
B) नग्न
C) तीन
D) भ्रमर

View Answer

Related Questions - 3


कौन-सा तत्सम शब्द नहीं है?


A) इन्दु
B) दिनेश
C) मनोज
D) रात

View Answer

Related Questions - 4


‘अज्ञान’ का तद्भव शब्द चुनिए।


A) अंजान
B) अजान
C) अजाँना
D) अजाना

View Answer

Related Questions - 5


‘जामुन’ का तत्सम रुप है-


A) यामुन
B) यामुण
C) जंबु
D) जांबुण

View Answer