Question :

निम्नलिखित में तद्भव शब्द है-


A) अचरज
B) अंधकार
C) अंगरक्षक
D) आशा

Answer : A

Description :


‘अचरज’ तद्भव शब्द है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

तद्भव    -   तत्सम

अचरज   -   आश्चर्य

अँधेरा   -    अंधकार

अँगरखा   -  अंगरक्षक

आस    -    आशा


Related Questions - 1


सही तत्सम-तद्भव युग्म है-


A) श्रावण-सुनार
B) शर्करा-सरसों
C) लेपन-लाज
D) रज्जु-रस्सी

View Answer

Related Questions - 2


जो शब्द समय के साथ परिवर्तित होकर हिन्दी में आए हैं वे कहलाते हैं-


A) तत्सम
B) तद्भव
C) देशज
D) विदेशी

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में तत्सम शब्द हैं-


A) करोड़
B) तेल
C) पीपल
D) दिवस

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : नीचे लिखे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिए।


A) छेद
B) डंडा
C) विवाह
D) सींग

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित शब्दों में से तत्सम शब्द को पहचानिए-


A) कोयल
B) कुक्कुर
C) लाख
D) भीतर

View Answer