Question :

निम्नलिखित में तद्भव शब्द है-


A) अचरज
B) अंधकार
C) अंगरक्षक
D) आशा

Answer : A

Description :


‘अचरज’ तद्भव शब्द है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

तद्भव    -   तत्सम

अचरज   -   आश्चर्य

अँधेरा   -    अंधकार

अँगरखा   -  अंगरक्षक

आस    -    आशा


Related Questions - 1


निम्नलिखित शब्दों में से अर्ध-तत्सम शब्द को पहचानिए-


A) रात्रि
B) दई
C) बच्चा
D) कान

View Answer

Related Questions - 2


नृत्य का तद्भव रुप होगा-


A) नाचना
B) नचाना
C) नाच
D) नृत्य

View Answer

Related Questions - 3


कौन-सा तद्भव शब्द है?


A) फणि
B) दही
C) नम्र
D) नासिका

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित शब्दों में से तत्सम शब्द को पहचानिए-


A) कोयल
B) कुक्कुर
C) लाख
D) भीतर

View Answer

Related Questions - 5


एक तद्भव शब्द है-


A) अटल
B) आतुर
C) अतिथि
D) अजिर

View Answer