Question :

‘ससुर’ का तत्सम शब्द है-


A) सस्वर
B) स्वसुर
C) श्वसुर
D) श्वश्रु

Answer : C

Description :


ससुर का तत्सम रुप श्वसुर होगा। अन्य सभी विकल्प अनुपयुक्त हैं।


Related Questions - 1


तत्सम शब्द नहीं है-


A) घृत
B) चूर्ण
C) चंचु
D) कोढ़

View Answer

Related Questions - 2


नीचे दिये ‘तत्सम- तद्भव’ शब्दों के युग्म में से कौन-सा युग्म त्रुटिपूर्ण है?


A) वचन-बैन
B) कपाट-कपडा
C) पुराण-पुरान
D) गम्भीर-गहरा

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में तत्सम शब्द हैं-


A) करोड़
B) तेल
C) पीपल
D) दिवस

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : नीचे लिखे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिए।


A) चाँद
B) चन्द्रमा
C) चन्दर
D) चन्द

View Answer

Related Questions - 5


सूची-I के समूहों का मिलान सूची-II से कीजिए और दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।

 

सूची-I सूची-II
 (a) खचाखच  (i) योगरुढ़ शब्द
 (b) मुरलीधर  (ii) तद्भव शब्द
 (c) टिकटघर  (iii) देशज शब्द
 (d) साँप  (iv) संकल शब्द

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) (ii) (iii) (i) (iv)
B) (iii) (i) (iv) (ii)
C) (iii) (i) (ii) (iv)
D) (iii) (ii) (iv) (i)

View Answer