Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तत्सम नहीं है?


A) सुमिरण
B) श्रावण
C) खर्पर
D) अर्पण

Answer : A

Description :


सुमिरण तद्भव शब्द है, इसका तत्सम स्मरण होता है। श्रावण, अर्पर, अर्पण तत्सम शब्द है, इसके तद्भव क्रमशः सावन, खपड़ा अरपन होता है।


Related Questions - 1


इनमें से कौन-सा तत्सम-तद्भव का सही जोड़ा नहीं है?


A) श्रृंगार-सिंगार
B) उष्ट्र-ऊँट
C) नजर-आँख
D) दधि-दही

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : नीचे लिखे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिए।


A) खेत
B) नैहर
C) निर्मम
D) कुछ

View Answer

Related Questions - 3


‘इलाचयी’ का तत्सम शब्द है-


A) एला
B) इला
C) अला
D) अल्ला

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित शब्दों में से ‘नया’ का तत्सम रुप है-


A) नव्य
B) नूतन
C) नवल
D) नवीन

View Answer

Related Questions - 5


‘सींग’ शब्द का तत्सम रुप है-


A) श्रृंग
B) शिंग
C) श्रृंग
D) सिंग

View Answer