Question :

निर्देश : नीचे लिखे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिए।


A) खेत
B) नैहर
C) निर्मम
D) कुछ

Answer : C

Description :


निर्मम तत्सम शब्द है, जबकि खेत एवं नैहर तद्भव है। इसका तत्सम शब्द क्रमशः क्षेत्र एवं ज्ञातिगृह है।


Related Questions - 1


निम्न में कौन-सा शब्द तद्भव है?


A) जल
B) नग्न
C) तीन
D) भ्रमर

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्द का तद्भव रुप है।


A) अभिलाषा
B) इच्छा
C) ईख
D) उल्लू

View Answer

Related Questions - 3


सूची-I के समूहों का मिलान सूची-II से कीजिए और दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।

 

सूची-I सूची-II
 (a) खचाखच  (i) योगरुढ़ शब्द
 (b) मुरलीधर  (ii) तद्भव शब्द
 (c) टिकटघर  (iii) देशज शब्द
 (d) साँप  (iv) संकल शब्द

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) (ii) (iii) (i) (iv)
B) (iii) (i) (iv) (ii)
C) (iii) (i) (ii) (iv)
D) (iii) (ii) (iv) (i)

View Answer

Related Questions - 4


‘तत्सम’ शब्द है-


A) क्लिष्ठ
B) कठोर
C) कठिन
D) मजबूत

View Answer

Related Questions - 5


कौन-सा शब्द तद्भव है?


A) पैर
B) नर्क
C) पाणि
D) चन्द्र

View Answer