Question :

निम्न में से कौन-सा शब्द तद्भव है?


A) कोयल
B) आश्चर्य
C) उज्ज्वल
D) कंटक

Answer : A

Description :


कोयल तद्भव शब्द है, जिसका तत्सम रुप कोकिल है, अन्य सभी विकल्प तत्सम हैं जिनके तद्भव रुप क्रमशः इस प्रकार है- अचरज, उजला तथा काँटा।


Related Questions - 1


‘परीवा’ का तत्सम रुप है-


A) परवा
B) परेवा
C) प्रतिपदा
D) पड़ीवा

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से ‘तद्भव’ शब्द है-


A) चतुर्दश
B) चतुर्थ
C) चौदह
D) चत्वारि

View Answer

Related Questions - 3


‘दीठि’ का तत्सम रुप है-


A) द्रष्टि
B) दिष्टि
C) दीष्टि
D) दृष्टि

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में ‘तत्सम’ शब्द है-


A) कान
B) जीभ
C) मुख
D) दाँत

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से तद्भव शब्द ‘अटारी’ का तत्सम रुप होगा-


A) अटारिक
B) अटालिका
C) अटाल्लिका
D) अट्टालिका

View Answer