Question :

निम्न में कौन-सा शब्द तत्सम नहीं है?


A) कोयल
B) कंकण
C) कृष्ण
D) कमल

Answer : A

Description :


कोयल तत्सम शबद नहीं है, बल्कि यह तद्भव शब्द है। इसका तत्सम कोकिल होता है। शेष विकल्प-

 

तत्सम  -  तद्भव

कंकण  -  कंकड़

कृष्ण  -  किसन

कमल  -  कँवल


Related Questions - 1


सूची-I के समूहों का मिलान सूची-II से कीजिए और दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।

 

सूची-I सूची-II
 (a) खचाखच  (i) योगरुढ़ शब्द
 (b) मुरलीधर  (ii) तद्भव शब्द
 (c) टिकटघर  (iii) देशज शब्द
 (d) साँप  (iv) संकल शब्द

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) (ii) (iii) (i) (iv)
B) (iii) (i) (iv) (ii)
C) (iii) (i) (ii) (iv)
D) (iii) (ii) (iv) (i)

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तद्भव है?


A) पक्ष
B) पक्षी
C) पतन
D) पत्ता

View Answer

Related Questions - 3


‘फूल’ शब्द का तत्सम रुप है।


A) पुष्प
B) पुष्पक
C) पुप्फ
D) कली

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तत्सम है?


A) आज
B) आँख
C) अग्र
D) आग

View Answer

Related Questions - 5


‘सन्धि’ शब्द है-


A) तत्सम
B) तद्भव
C) देशज
D) विदेशज

View Answer