Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तद्भव है?


A) पक्ष
B) पक्षी
C) पतन
D) पत्ता

Answer : D

Description :


पत्ता ‘तद्भव शब्द’ है, जिसका ‘तत्सम शब्द’ पत्र होगा।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

तत्सम  -   तद्भव

पक्ष   -    पंख

पक्षी   -    पंछी

पतन   -    पड़ना


Related Questions - 1


‘तत्सम’ शब्द का चयन कीजिए-


A) शेर
B) बब्बर शेर
C) व्याघ्र
D) बाघ

View Answer

Related Questions - 2


‘आभ्यांतर’ का तद्भव शब्द है-


A) अन्दर
B) भीतर
C) बाहर
D) गहरा

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित शब्दों में से एक तद्भव शब्द नहीं हैं-


A) तुरंत
B) आज
C) धीरज
D) खर्पर

View Answer

Related Questions - 4


‘मुकुट’ शब्द निम्नलिखित में से किस कोटि का है?


A) तत्सम
B) देशज
C) तद्भव
D) संकर

View Answer

Related Questions - 5


संस्कृत के जो शब्द मूल रुप से हिन्दी में प्रयोग किए जाते हैं, वे कहलाते हैं-


A) देशज
B) आगत
C) तद्भव
D) तत्सम

View Answer