Question :

इनमें से तद्भव है-


A) वानर
B) बन्दर
C) पवन
D) पर्यंक

Answer : B

Description :


बन्दर तद्भव शब्द है, इसका तत्सम रुप वानर है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

तत्सम   -   तद्भव

पवन    -   पौन

पर्यंक   -    पलंग


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से अर्धतत्सम शब्द को पहचानिएः


A) दैव
B) पंख
C) अच्छर
D) बच्चा

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित शब्दों में से ‘नया’ का तत्सम रुप है-


A) नव्य
B) नूतन
C) नवल
D) नवीन

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में कौन-सा शब्द तत्सम है?


A) क्षेत्र
B) गधा
C) गाय
D) घर

View Answer

Related Questions - 4


सूची-I को सूची-II के साथ सही सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग का सही उत्तर चुनिये।

 

सूची-I सूची-II
 (a) संकल्प  1. तद्भव
 (b) सूरज  2. देशी
 (c) काका  3. तत्सम
 (d) मोटर  4. विदेशी

 

कूट: (a) (b) (c) (d)


A) 1 2 3 4
B) 2 1 4 3
C) 3 1 2 4
D) 4 1 2 3

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित शब्दों में से अर्ध-तत्सम शब्द को पहचानिए-


A) रात्रि
B) दई
C) बच्चा
D) कान

View Answer