Question :

इनमें से तद्भव है-


A) वानर
B) बन्दर
C) पवन
D) पर्यंक

Answer : B

Description :


बन्दर तद्भव शब्द है, इसका तत्सम रुप वानर है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

तत्सम   -   तद्भव

पवन    -   पौन

पर्यंक   -    पलंग


Related Questions - 1


इनमें से कौन-सा तत्सम शब्द नहीं है।


A) चक्षु
B) उष्ट्र
C) दधि
D) सिंगार

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में तत्सम शब्द हैं-


A) करोड़
B) तेल
C) पीपल
D) दिवस

View Answer

Related Questions - 3


अंगुली का तद्भव रुप है।


A) अगुल
B) उंगली
C) अंगुरी
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से कौन-सा शब्द तद्भव है?


A) औरस
B) पावस
C) दिगंत
D) पाश

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में कौन-सा शब्द तद्भव है?


A) चूर्ण
B) छिद्र
C) ज्ञान
D) छत

View Answer