Question :

निर्देश : नीचे लिखे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिए।


A) छेद
B) डंडा
C) विवाह
D) सींग

Answer : C

Description :


विवाह तत्सम शब्द है। इसका तद्भव ब्याह होगा।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

तद्भव   -   तत्सम

छेद   -    छिद्र

डंडा    -    दंड

सींग   -    श्रृंग


Related Questions - 1


निम्नलिखित में तत्सम है-


A) गधा
B) गाय
C) घड़ा
D) ग्राहक

View Answer

Related Questions - 2


‘मुदरी’ का तत्सम रुप है-


A) मुद्री
B) मुन्दरी
C) मुदरिका
D) मुद्रिका

View Answer

Related Questions - 3


तद्भव शब्द का अर्थ है-


A) उससे उत्पन्न
B) उससे विपरित
C) उससे सुनना
D) उससे कहना

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में तत्सम शब्द का चयन कीजिए।


A) बारात
B) वर्षा
C) हाथी
D) आँसू

View Answer

Related Questions - 5


नीचे दिये गये विकल्पों में तत्सम शब्द का चयन कीजिए।


A) पड़ोसी
B) गोधूम
C) बहू
D) शहीद

View Answer