Question :

दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द- “ज्येष्ठ” का तद्भव शब्द कौन-सा है?


A) देवर
B) छोटा
C) बड़ा
D) पुत्र

Answer : C

Description :


ज्येष्ठ का तद्भव शब्द बड़ा है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

तत्सम   -  तद्भव

पुत्र    -    पूत

द्विवर   -    देवर


Related Questions - 1


एक तद्भव शब्द है-


A) अटल
B) आतुर
C) अतिथि
D) अजिर

View Answer

Related Questions - 2


‘कपित्थ’ का तद्भव शब्द है-


A) कपूर
B) कैथा
C) केला
D) खजूर

View Answer

Related Questions - 3


सूची-I को सूची-II के साथ सही सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग का सही उत्तर चुनिये।

 

सूची-I सूची-II
 (a) संकल्प  1. तद्भव
 (b) सूरज  2. देशी
 (c) काका  3. तत्सम
 (d) मोटर  4. विदेशी

 

कूट: (a) (b) (c) (d)


A) 1 2 3 4
B) 2 1 4 3
C) 3 1 2 4
D) 4 1 2 3

View Answer

Related Questions - 4


कौन-सा तत्सम शब्द नहीं है?


A) इन्दु
B) दिनेश
C) मनोज
D) रात

View Answer

Related Questions - 5


‘हुलास’ शब्द का तत्सम रुप है-


A) हिलास
B) विलास
C) हास्य
D) उल्लास

View Answer