Question :

दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द- “ज्येष्ठ” का तद्भव शब्द कौन-सा है?


A) देवर
B) छोटा
C) बड़ा
D) पुत्र

Answer : C

Description :


ज्येष्ठ का तद्भव शब्द बड़ा है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

तत्सम   -  तद्भव

पुत्र    -    पूत

द्विवर   -    देवर


Related Questions - 1


निम्नलिखित में तद्भव शब्द है-


A) भ्रमर
B) अग्नि
C) मस्तक
D) मछली

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से तत्सम शब्द है-


A) गरम
B) नरक
C) नरम
D) तीर्थ

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से तत्सम-तद्भव के मेल की दृष्टि से शुद्ध युग्म है-


A) हरिद्रा- हरिद्वार
B) पृष्ठ - पन्ना
C) पर्यंक - परख
D) चुल्लीक - चूल्हा

View Answer

Related Questions - 4


‘खंडहर’ का तत्सम शब्द है-


A) खण्डहर
B) खंडघर
C) खण्डगृह
D) खडहर

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से अर्धतत्सम शब्द को पहचानिएः


A) दैव
B) पंख
C) अच्छर
D) बच्चा

View Answer