Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तत्सम है?


A) माँ
B) मछली
C) केला
D) अमूल्य

Answer : D

Description :


अमूल्य तत्सम शब्द है, जिसका तद्भव अमोल है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

तद्भव  -   तत्सम

केला  -   कदली

मछली  -  मत्स्य

माँ    -   मातृ


Related Questions - 1


‘हल्दी’ शब्द का तत्सम है-


A) हरदी
B) हरिद्रा
C) हल्दिका
D) हरद्रिका

View Answer

Related Questions - 2


‘गृद्ध’ शब्द का तद्भव रुप है-


A) गीधना
B) गृध
C) गीधी
D) गीध

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्द का तद्भव रुप है।


A) अभिलाषा
B) इच्छा
C) ईख
D) उल्लू

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : नीचे लिखे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए।


A) कान
B) नासिका
C) परीक्षण
D) कंटक

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन तद्भव शब्द है?


A) दिनकर
B) दिवाकर
C) प्रभाकर
D) सूरज

View Answer