Question :

निम्न में कौन-सा शब्द तत्सम है?


A) प्रिय
B) पिया
C) मोर
D) चार

Answer : A

Description :


निम्न विकल्पों में से प्रिय तत्सम शब्द है। जिसका तद्भव पिया होगा। जबकि मोर का मयूर तत्सम शब्द है।


Related Questions - 1


सही तत्सम-तद्भव युग्म है-


A) श्रावण-सुनार
B) शर्करा-सरसों
C) लेपन-लाज
D) रज्जु-रस्सी

View Answer

Related Questions - 2


तत्सम शब्द पहचानिए।


A) सोरठा
B) चित्रकार
C) परख
D) थन

View Answer

Related Questions - 3


जो शब्द समय के साथ परिवर्तित होकर हिन्दी में आए हैं वे कहलाते हैं-


A) तत्सम
B) तद्भव
C) देशज
D) विदेशी

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तत्सम रुप है?


A) अंधकार
B) अंधियारा
C) अंधेरा
D) रात

View Answer

Related Questions - 5


‘उबटन’ शब्द का तत्सम रुप है-


A) उर्द्धतन
B) उपलेपन
C) उपःलेपन
D) उद्धर्तन

View Answer