Question :

‘लवण’ का तद्भव क्या होगा?


A) नोन
B) नमक
C) लवंग
D) क्षार

Answer : A

Description :


‘लवण’ का तद्भव नोन होगा। शेष विकल्प- नमक, क्षार समानार्थी शब्द और ‘लवंग’ लौंग का तत्सम शब्द है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन शब्द तद्भव है?


A) मधुप
B) मधुकर
C) भ्रमर
D) भँवरा

View Answer

Related Questions - 2


सूची-I के समूहों का मिलान सूची-II से कीजिए और दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।

 

सूची-I सूची-II
 (a) खचाखच  (i) योगरुढ़ शब्द
 (b) मुरलीधर  (ii) तद्भव शब्द
 (c) टिकटघर  (iii) देशज शब्द
 (d) साँप  (iv) संकल शब्द

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) (ii) (iii) (i) (iv)
B) (iii) (i) (iv) (ii)
C) (iii) (i) (ii) (iv)
D) (iii) (ii) (iv) (i)

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?


A) ओझा – उपाध्याय
B) कपास - कर्पट
C) केला - कदली
D) पसीना - प्रस्वित्र

View Answer

Related Questions - 4


‘दीठि’ का तत्सम रुप है-


A) द्रष्टि
B) दिष्टि
C) दीष्टि
D) दृष्टि

View Answer

Related Questions - 5


‘तद्भव’ शब्द निर्दिष्ट कीजिए-


A) आधा
B) कूप
C) विद्या
D) व्योम

View Answer