Question :

तत्सम शब्द पहचानिए।


A) सोरठा
B) चित्रकार
C) परख
D) थन

Answer : B

Description :


चित्रकार तत्सम शब्द है। इसका तद्भव रुप है- चितेरा। परख एवं थन तद्भव शब्द है, इनके तत्सम रुप क्रमशः परीक्षा एवं स्तन हैं। सोरठा तद्भव शब्द है, जिसका तत्सम सौराष्ट्रक है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से तद्भव शब्द ‘अटारी’ का तत्सम रुप होगा-


A) अटारिक
B) अटालिका
C) अटाल्लिका
D) अट्टालिका

View Answer

Related Questions - 2


‘सीस’ का तत्सम रुप क्या है?


A) शीशा
B) शीर्ष
C) सिरा
D) शीर्षक

View Answer

Related Questions - 3


संस्कृत के जो शब्द मूल रुप से हिन्दी में प्रयोग किए जाते हैं, वे कहलाते हैं-


A) देशज
B) आगत
C) तद्भव
D) तत्सम

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : नीचे लिखे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए।


A) अर्पण
B) केला
C) पर्याप्त
D) शिल्प

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में कौन-सा शब्द तत्सम नहीं हैं?


A) वचन
B) श्लाका
C) तिक्त
D) चार

View Answer