Question :

तत्सम शब्द पहचानिए।


A) सोरठा
B) चित्रकार
C) परख
D) थन

Answer : B

Description :


चित्रकार तत्सम शब्द है। इसका तद्भव रुप है- चितेरा। परख एवं थन तद्भव शब्द है, इनके तत्सम रुप क्रमशः परीक्षा एवं स्तन हैं। सोरठा तद्भव शब्द है, जिसका तत्सम सौराष्ट्रक है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित शब्दों में से तत्सम शब्द को पहचानिएः


A) कारण
B) लोहा
C) बन्दर
D) दूध

View Answer

Related Questions - 2


‘माँ’ शब्द का तत्सम है-


A) माता
B) मातृका
C) मातृ
D) अम्मा

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में तत्सम शब्द का चयन कीजिए।


A) बारात
B) वर्षा
C) हाथी
D) आँसू

View Answer

Related Questions - 4


अंगुली का तद्भव रुप है।


A) अगुल
B) उंगली
C) अंगुरी
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से तत्सम-तद्भव के मेल की दृष्टि से शुद्ध युग्म है-


A) हरिद्रा- हरिद्वार
B) पृष्ठ - पन्ना
C) पर्यंक - परख
D) चुल्लीक - चूल्हा

View Answer