Question :

तत्सम शब्द पहचानिए।


A) सोरठा
B) चित्रकार
C) परख
D) थन

Answer : B

Description :


चित्रकार तत्सम शब्द है। इसका तद्भव रुप है- चितेरा। परख एवं थन तद्भव शब्द है, इनके तत्सम रुप क्रमशः परीक्षा एवं स्तन हैं। सोरठा तद्भव शब्द है, जिसका तत्सम सौराष्ट्रक है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तत्सम है?


A) सोलह
B) शोभन
C) सोता
D) सोना

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में तद्भव शब्द है-


A) अचरज
B) अंधकार
C) अंगरक्षक
D) आशा

View Answer

Related Questions - 3


‘जामुन’ का तत्सम रुप है-


A) यामुन
B) यामुण
C) जंबु
D) जांबुण

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन तद्भव शब्द है?


A) दिनकर
B) दिवाकर
C) प्रभाकर
D) सूरज

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तत्सम नहीं है?


A) कपाट
B) कीटक
C) कूची
D) कुम्भकार

View Answer