Question :

निम्नलिखित शब्दों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए-


A) प्यास
B) प्रागंण
C) उद्वेग
D) आश्रम

Answer : A

Description :


दिये गये विकल्पों में तद्भव शब्द प्यास है तथा इसका तत्सम रुप पिपासा है। शेष विकल्प तत्सम हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित शब्दों में से तत्सम शब्द को पहचानिएः


A) कारण
B) लोहा
C) बन्दर
D) दूध

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?


A) ओझा – उपाध्याय
B) कपास - कर्पट
C) केला - कदली
D) पसीना - प्रस्वित्र

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से ‘तद्भव- तत्सम’ का कौन-सा एक युग्म गलत है?


A) हल्दी - हरिद्रा
B) अफीम - अहिफेन
C) अदरक - आर्द्रक
D) सेठ - श्रेष्ठ

View Answer

Related Questions - 4


उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्द का तद्भव रुप है।

 

अट्टालिका


A) अटारी
B) कमरा
C) हँसी
D) कम

View Answer

Related Questions - 5


‘खंडहर’ का तत्सम शब्द है-


A) खण्डहर
B) खंडघर
C) खण्डगृह
D) खडहर

View Answer