Question :

निम्न में कौन-सा शब्द तत्सम है?


A) आलस्य
B) आम
C) आग
D) आसरा

Answer : A

Description :


आलस्य तत्सम शब्द है, जिसका तद्भव आलस होता है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

तद्भव   -   तत्सम

आम   -   आम्र

आग   -    अग्नि

आसरा   -  आश्रय


Related Questions - 1


जो शब्द समय के साथ परिवर्तित होकर हिन्दी में आए हैं वे कहलाते हैं-


A) तत्सम
B) तद्भव
C) देशज
D) विदेशी

View Answer

Related Questions - 2


सूची-I के समूहों का मिलान सूची-II से कीजिए और दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।

 

सूची-I सूची-II
 (a) खचाखच  (i) योगरुढ़ शब्द
 (b) मुरलीधर  (ii) तद्भव शब्द
 (c) टिकटघर  (iii) देशज शब्द
 (d) साँप  (iv) संकल शब्द

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) (ii) (iii) (i) (iv)
B) (iii) (i) (iv) (ii)
C) (iii) (i) (ii) (iv)
D) (iii) (ii) (iv) (i)

View Answer

Related Questions - 3


‘सीस’ का तत्सम रुप क्या है?


A) शीशा
B) शीर्ष
C) सिरा
D) शीर्षक

View Answer

Related Questions - 4


सही तत्सम-तद्भव युग्म है-


A) श्रावण-सुनार
B) शर्करा-सरसों
C) लेपन-लाज
D) रज्जु-रस्सी

View Answer

Related Questions - 5


कौन-सा तद्भव शब्द है?


A) फणि
B) दही
C) नम्र
D) नासिका

View Answer