Question :

निम्न में कौन-सा शब्द तत्सम है?


A) आलस्य
B) आम
C) आग
D) आसरा

Answer : A

Description :


आलस्य तत्सम शब्द है, जिसका तद्भव आलस होता है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

तद्भव   -   तत्सम

आम   -   आम्र

आग   -    अग्नि

आसरा   -  आश्रय


Related Questions - 1


‘गोधूम’ शब्द का तद्भव है-


A) गेहूँ
B) गाय
C) गोबर
D) गोधन

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?


A) ओझा – उपाध्याय
B) कपास - कर्पट
C) केला - कदली
D) पसीना - प्रस्वित्र

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से तद्भव है-


A) वानर
B) बन्दर
C) पवन
D) पर्यंक

View Answer

Related Questions - 4


‘कपित्थ’ का तद्भव शब्द है-


A) कपूर
B) कैथा
C) केला
D) खजूर

View Answer

Related Questions - 5


संस्कृत से हिंदी में प्रयुक्त मूल शब्द से वर्तमान स्थायी तद्भव रुप तक पहुँचने के मध्य में, संस्कृत के अशुद्ध या टूटे-फूटे स्वरुप में प्रयुक्त होने वाले शब्द क्या कहलाते हैं?


A) तत्सम
B) विदेशी
C) देशज
D) अर्द्धतत्सम

View Answer