Question :

निम्न में कौन-सा शब्द तत्सम है?


A) क्षेत्र
B) गधा
C) गाय
D) घर

Answer : A

Description :


क्षेत्र तत्सम शब्द है, जिनका तद्भव खेत होगा।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

तत्सम  -  तद्भव

गर्दभ  -   गधा

गौ   -    गाय

गृह   -    घर


Related Questions - 1


संस्कृत के जो शब्द मूल रुप से हिन्दी में प्रयोग किए जाते हैं, वे कहलाते हैं-


A) देशज
B) आगत
C) तद्भव
D) तत्सम

View Answer

Related Questions - 2


‘गृद्ध’ शब्द का तद्भव रुप है-


A) गीधना
B) गृध
C) गीधी
D) गीध

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : नीचे लिखे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए।


A) कान
B) नासिका
C) परीक्षण
D) कंटक

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में कौन-सा शब्द तत्सम नहीं है?


A) कोयल
B) कंकण
C) कृष्ण
D) कमल

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित शब्दों में से तद्भव शब्द को पहचानिए-


A) नासिका
B) बच्चा
C) ग्रीष्म
D) लक्ष्मी

View Answer