Question :

निम्नलिखित तत्सम – तद्भव शब्दों के युग्म में से त्रुटिपूर्ण है-


A) गोमय - गोबर
B) क्षीर - खीर
C) पर्यंक - पटरी
D) सपत्नी - सौत

Answer : C

Description :


गोमय का गोबर, क्षीर का खीर और सपत्नी का सौत सही शब्द-युग्म है, जबकि पर्यंक का पटरी गलत शब्द-युग्म है। इसका सही शब्द-युग्म-पर्यंक का पलंग होगा।


Related Questions - 1


तत्सम शब्द कहते हैं-


A) किसी भाषा के मूल शब्द को
B) शब्द के विकृत रुप को
C) जिनकी कोई व्युत्पत्ति नहीं होती
D) उपरोक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में कौन-सा शब्द तद्भव है?


A) जल
B) नग्न
C) तीन
D) भ्रमर

View Answer

Related Questions - 3


‘अज्ञान’ का तद्भव शब्द चुनिए।


A) अंजान
B) अजान
C) अजाँना
D) अजाना

View Answer

Related Questions - 4


कौन-सा तद्भव शब्द है?


A) फणि
B) दही
C) नम्र
D) नासिका

View Answer

Related Questions - 5


‘सीस’ का तत्सम रुप क्या है?


A) शीशा
B) शीर्ष
C) सिरा
D) शीर्षक

View Answer