Question :

निम्नलिखित शब्दों में से तत्सम शब्द को पहचानिए-


A) कोयल
B) कुक्कुर
C) लाख
D) भीतर

Answer : B

Description :


कुक्कुर तत्सम शब्द है, जिसका तद्भव कुत्ता होगा।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

तत्सम  -   तद्भव

कोकिल  -  कोयल

लक्षम्  -   लाख

आभ्यान्तर  -  भीतर


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘तत्सम’ नहीं है?


A) आँख
B) नयन
C) नेत्र
D) दृग

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित शब्दों में से तत्सम शब्द को पहचानिए-


A) कोयल
B) कुक्कुर
C) लाख
D) भीतर

View Answer

Related Questions - 3


‘स्फूर्ति’ शब्द का तद्भव शब्द है-


A) सुग्गा
B) सौत
C) फुर्ती
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : नीचे लिखे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिए।


A) छेद
B) डंडा
C) विवाह
D) सींग

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्द का तद्भव रुप है।


A) अभिलाषा
B) इच्छा
C) ईख
D) उल्लू

View Answer