निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में ऊपर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार से सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प में भी है, उस विकल्प को ज्ञात कीजिए।
llliterate : Uneducated :: ?
A) City : Village
B) Country : State
C) Palace : Hut
D) Vision : Sight
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
निर्देश :- निम्न प्रश्न में शब्दों के कुछ युग्म दिए गए हैं। इनमें अन्त वाला युग्म अपूर्ण है। प्रत्येक प्रश्न के नीचे चार वैकल्पिक शब्द दिए गए हैं, जिनमें से एक शब्द उपरोक्त अन्तिम अपूर्ण युग्म को पूरा कर सकता है। बताइए कि वह कौन-सा शब्द है?
tip → Pit, gum → mug, pool → ?
A) ploo
B) topo
C) lopo
D) loop
Related Questions - 2
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो संख्याएँ दी गई हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दि गई संख्या तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
24 : 60 : : 120 : ?
A) 160
B) 220
C) 300
D) 108
Related Questions - 3
बीमारी जैसे पैथोलॉजी से सम्बन्धित है वैसे ही ग्रह किससे सम्बन्धित है?
A) सूर्य
B) सैटेलाइट
C) ज्योतिष
D) खगोल विज्ञान
Related Questions - 4
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में तीन शब्द दिए गए हैं, जिनमें कुछ सामान्य विशेषता है। इन शब्दों के नीचे उत्तर विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से किसी एक में भी वही विशेषता है, सही उत्तर विकल्प को चुनिए।
पेन्सिल, कलम, कागज
A) स्टेशनरी
B) रबड़
C) टेबिल
D) घड़ी
Related Questions - 5
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
निर्माण करना : नष्ट करना : : संघनित करना : ?
A) निर्वतन करना
B) प्रसार करना
C) क्रमिक
D) आरम्भिक