निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में ऊपर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार से सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प में भी है, उस विकल्प को ज्ञात कीजिए।
llliterate : Uneducated :: ?
A) City : Village
B) Country : State
C) Palace : Hut
D) Vision : Sight
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
निर्देश :- नीचे तीन शब्द दिए गए हैं, जिनमें परस्पर कोई सम्बन्ध है। वही सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प के तीनों शब्दों में है। आपकों इनमें से ऐसा विकल्प ज्ञात करना है, जिसमें वही सम्बन्ध हो जो ऊपर दिए गए शब्दों में है।
खेल, हार, जीत
A) दुर्घटना, मृत्यु, इच्छाशक्ति
B) परीक्षा, सफलता, असफलता
C) पढ़ना, पुस्तक, मैग्जीन
D) संगीत, नृत्य, कला
Related Questions - 2
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार से सम्बन्धित हैं, ठीक इसी प्रकार का सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प में भी है, उस विकल्प को चुनिए।
कुर्सी : लकड़ी : : ?
A) पुस्तक : मुद्रण
B) दर्पण : काँच (शीशा)
C) प्लेट (थाली) : भोजन
D) पर्स (बटुआ) : धन
Related Questions - 3
निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए है, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध है, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
YTOJ : XSNI : : WRMH : ?
A) VQLG
B) TOJE
C) RMHC
D) UPKF
Related Questions - 4
Related Questions - 5
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से वह युग्म चुनें, जो पहले युग्म के शब्दों की भाँति आपस में सम्बन्धित हो।
रेस्तरा : मेन्यू : : ?
A) पुस्तकालय : पुस्तकसूची
B) जर्नल : समाचार-पत्र
C) पुस्तक : विश्वकोश
D) कॉलेज : लेखा