निर्देश :- नीचे तीन शब्द दिए गए हैं, जिनमें परस्पर कोई सम्बन्ध है। वही सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प के तीनों शब्दों में है। आपकों इनमें से ऐसा विकल्प ज्ञात करना है, जिसमें वही सम्बन्ध हो जो ऊपर दिए गए शब्दों में है।
खेल, हार, जीत
A) दुर्घटना, मृत्यु, इच्छाशक्ति
B) परीक्षा, सफलता, असफलता
C) पढ़ना, पुस्तक, मैग्जीन
D) संगीत, नृत्य, कला
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
डॉक्टर जैसे स्टेथिस्कोप से सम्बन्धित है वैसे ही पेन्टर किससे सम्बन्धित है?
A) पेंटिंग
B) ब्रश
C) प्रदर्शनी
D) कला
Related Questions - 2
निर्देश :- प्रश्न में तीन शब्द दिए गए हैं, जिनमें कुछ सामान्य विशेषता है। इन शब्दों के नीचे उत्तर विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से किसी एक में वह समान विशेषता है, सही उत्तर विकल्प को चुनिए।
कुश्ती, कराटे, बॉक्सिंग
A) क्रिकेट
B) हॉकी
C) जूड़ो
D) पोलो
Related Questions - 3
निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए है, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध है, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
UNCDN : VIDEO : : OKZXDQ : ?
A) REPLAY
B) REPOSE
C) PLAYER
D) OPPOSE
Related Questions - 4
निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो संख्याएँ दि गई हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दि गई संख्या तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
225 : 256 : : 289 : ?
A) 234
B) 361
C) 324
D) 432
Related Questions - 5
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
DEAD : WVZW : : FGCF : ?
A) UTXU
B) TUUX
C) UXTU
D) UUTX