निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
कैटरपिलर : तितली : : टैडपोल : ?
A) कौवा
B) हंस
C) मछली
D) मेंढ़क
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए है, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध है, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
ABC⁄F : BCD⁄I : : CDE⁄L : ?
A) DEF⁄O
B) DEF⁄N
C) EDF⁄O
D) DEF⁄M
Related Questions - 2
निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए है, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध है, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
QPRS : TUWV : : JIKL : ?
A) NMOP
B) NMPO
C) MNPO
D) MNOP
Related Questions - 3
जिस तरह पार्लियामेन्ट, ग्रेट ब्रिटेन से सम्बन्धित है, उसी तरह काँग्रेस सम्बन्धित है
A) जापान
B) इण्डिया
C) यूएसए
D) नीदरलैण्ड्स
Related Questions - 4
जिस प्रकार लाल का सम्बन्ध रुकना से है, उसी प्रकार हरा का सम्बन्ध किससे है?
A) रंग
B) पेन्ट
C) दिया
D) चलना
Related Questions - 5
जिस प्रकार गैस का सम्बन्ध ऑक्सीजन से है, उसी प्रकार द्रव का सम्बन्ध किससे है?
A) प्रवाह
B) वाष्प
C) नदी
D) जल