Question :

निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो संख्याएँ दी गई हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दि गई संख्या तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

10 : 105 : : 18 : ?


A) 315
B) 324
C) 333
D) 162

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में तीन शब्द दिए गए हैं, जिनमें कुछ सामान्य विशेषता है। इन शब्दों के नीचे उत्तर विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से किसी एक में भी वही विशेषता है, सही उत्तर विकल्प को चुनिए।

 

पेन्सिल, कलम, कागज


A) स्टेशनरी
B) रबड़
C) टेबिल
D) घड़ी

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश :- निम्न जानकारी को पढ़िए और दिए गए प्रश्न के उत्तर दीजिए।

 

ROUGH का UHROG से सम्बन्ध है और PLUCK का UKPLC से सम्बन्ध है।

 

Question :- BUNCH का सम्बन्ध _________ से है।


A) HCBUN
B) NHBUC
C) NHUCB
D) निर्धारित नहीं किया जा सकता

View Answer

Related Questions - 3


कॉ-कॉ का बत्तख से वही सम्बन्ध है, जो हिनहिनाहट का ______________ से है।


A) लोमड़ी
B) घोड़ा
C) मेंढ़क
D) बिल्ली

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

बुलबुल : कूकना : : मेंढक : ?


A) चीखना
B) कुड़कुड़ाना
C) चूँ-चूँ करना
D) टरटराना

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से वह युग्म चुनें, जो पहले युग्म के शब्दों की भाँति आपस में सम्बन्धित हो।

 

कैंची : कपड़ा  : : ?


A) कुल्हाडी : लकड़ी
B) पत्थर : चक्की
C) चाकू : पेड़
D) हंसिया : ईंट

View Answer