निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार से सम्बन्धित हैं, ठीक इसी प्रकार का सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प में भी है, उस विकल्प को चुनिए।
कुर्सी : लकड़ी : : ?
A) पुस्तक : मुद्रण
B) दर्पण : काँच (शीशा)
C) प्लेट (थाली) : भोजन
D) पर्स (बटुआ) : धन
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
HOPEFUL : LUFEPOH : : ETHNICITY : ?
A) YTICINHTE
B) TICINHTEY
C) ICINHTEYT
D) CINHTEYTI
Related Questions - 2
निर्देश :- निम्न प्रश्न में शब्दों के कुछ युग्म दिए गए हैं। इनमें अन्त वाला युग्म अपूर्ण है। प्रत्येक प्रश्न के नीचे चार वैकल्पिक शब्द दिए गए हैं, जिनमें से एक शब्द उपरोक्त अन्तिम अपूर्ण युग्म को पूरा कर सकता है। बताइए कि वह कौन-सा शब्द है?
POT → TOPE, FIN → NIFE, LIT → ?
A) TILO
B) TILE
C) LITE
D) TILL
Related Questions - 3
निर्देश : नीचे दिए गए प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्र (?) के स्थान पर क्या आएगा?
MAHESH : 154362 : : SHAME : ?
A) 62513
B) 62351
C) 65231
D) 65213
Related Questions - 4
गुरुत्व का कर्ष से वही सम्बन्ध है, जो चुम्बकत्व का ___________ से है।
A) पृथ्वी
B) स्वर्ण
C) आकर्षण
D) भार
Related Questions - 5
जिस प्रकार जर्नलिस्ट का सम्बन्ध होता है समाचारों से उसी प्रकार फिलाटेलिस्ट का सम्बन्ध होता है।
A) ट्रेन
B) मेडीसिन
C) पोस्टल स्टाम्प
D) एनीमल हसबैड्री