निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार से सम्बन्धित हैं, ठीक इसी प्रकार का सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प में भी है, उस विकल्प को चुनिए।
कुर्सी : लकड़ी : : ?
A) पुस्तक : मुद्रण
B) दर्पण : काँच (शीशा)
C) प्लेट (थाली) : भोजन
D) पर्स (बटुआ) : धन
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
निर्देश :- निम्नलिखित प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
Grass : Green : : Desert : ?
A) Big
B) Shiny
C) Oasis
D) Dry
Related Questions - 2
निर्देश :- निम्न जानकारी को पढ़िए और दिए गए प्रश्न के उत्तर दीजिए।
FLOP का OPFL से सम्बन्ध है और SECOND का ONDSEC से सम्बन्ध है।
Ques :- EXTREMES का सम्बन्ध _________ से है।
A) EMESEXTR
B) MESREEXT
C) ESMETREX
D) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Related Questions - 3
फैक्टरी का उत्पादन से वही सम्बन्ध है, जो स्कूल का ______________ से है।
A) निर्माण
B) शिक्षा
C) शिक्षक
D) अनुशासन
Related Questions - 4
इच्छा का अनिच्छा से वही सम्बन्ध है, जो सन्तुष्टि का ______________ से है।
A) निराशा
B) असन्तुष्टि
C) तृप्ति
D) अप्रसन्नता
Related Questions - 5
जिस प्रकार PRT का सम्बन्ध KMO से है, उसी प्रकार JLN का सम्बन्ध किससे है?
A) DFI
B) EGI
C) DFH
D) DGI