Question :

निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर चार विकल्प समुच्चयों के रुप में दिए गए हैं, इनमें से उस संख्या समुच्चय को चुनिए, जो प्रश्न में दिए गए संख्या समुच्चय से अधिकतम मेल खाता हो।

 

(2, 14, 16)


A) (2, 7, 8)
B) (3, 21, 24)
C) (4, 16, 18)
D) (2, 9, 16)

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


रक्त जैसें शिरा से सम्बन्धित है वैसे ही तेल किससे सम्बन्धित है?


A) कार
B) इंजन
C) पाइपलाइन
D) पेट्रोल

View Answer

Related Questions - 2


जिस प्रकार सफलता का सम्बन्ध खुशी से है, उसी प्रकार असफलता का सम्बन्ध किससे है?  


A) क्रोध
B) दुःख
C) प्रसन्न
D) पराजय

View Answer

Related Questions - 3


FI का LO से वही सम्बन्ध है, जो PS का ________ से है।


A) VY
B) VZ
C) WZ
D) UX

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो संख्याएँ दी गई हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दि गई संख्या तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

1245 : 3467 : : 1726 : ?


A) 3498
B) 3849
C) 3948
D) 3958

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

EGH : IJK : : NPQ : ?


A) PRS
B) RSU
C) RTU
D) RST

View Answer