निर्देश : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित संख्या-युग्म चुनिए।
63 : 36 : : ? : ?
A) 94 : 49
B) 35 : 54
C) 47 : 72
D) 73 : 39
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
निर्देश :- प्रश्न में तीन-तीन शब्द दिए गए हैं तथा इनके नीचे वैकल्पिक शब्द दिए गए हैं। इन वैकल्पिक शब्दों में से एक शब्द ऊपर दिए गए तीनों शब्दों के वर्ग का द्योतक है। उस एक वैकल्पिक द्योतक शब्द को चुनिए।
सिंह, बाघ, तेन्दुआ
A) चीता
B) मांसाहारी
C) सर्कस
D) चिड़ियाघर
Related Questions - 2
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से वह युग्म चुनें, जो पहले युग्म के शब्दों की भाँति आपस में सम्बन्धित हो।
पक्षी : पिंजरा : : ?
A) अपराधी : जेल
B) घोड़ा : लगाम
C) जमीन : घास
D) नदी : पानी
Related Questions - 3
निर्देश :- प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
वीडियो प्लेयर : कैसेट : : कम्प्यूटर : ?
A) रील
B) रिकॉर्डिग
C) फाइस
D) फ्लॉपी
Related Questions - 4
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
पौधा : बीज : : ? : कली
A) पत्ता
B) टहनी
C) फूल
D) फल
Related Questions - 5
जिस प्रकार लकड़ी का सम्बन्ध पॉलिश से है, उसी प्रकार लोहा का सम्बन्ध किससे हैं?
A) उद्योग
B) अयस्क
C) खान
D) जस्तीकरण