निर्देश : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित संख्या-युग्म चुनिए।
63 : 36 : : ? : ?
A) 94 : 49
B) 35 : 54
C) 47 : 72
D) 73 : 39
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
निर्देश :- निम्न प्रश्न में शब्दों के कुछ युग्म दिए गए हैं। इनमें अन्त वाला युग्म अपूर्ण है। प्रत्येक प्रश्न के नीचे चार वैकल्पिक शब्द दिए गए हैं, जिनमें से एक शब्द उपरोक्त अन्तिम अपूर्ण युग्म को पूरा कर सकता है। बताइए कि वह कौन-सा शब्द है?
dam → mad, net → ten, drab → ?
A) bread
B) bad
C) bard
D) drad
Related Questions - 2
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से वह युग्म चुनें, जो पहले युग्म के शब्दों की भाँति आपस में सम्बन्धित हो।
रेस्तरा : मेन्यू : : ?
A) पुस्तकालय : पुस्तकसूची
B) जर्नल : समाचार-पत्र
C) पुस्तक : विश्वकोश
D) कॉलेज : लेखा
Related Questions - 3
जिस प्रकार नारियल का सम्बन्ध खोल से है, उसी प्रकार पत्र का सम्बन्ध किससे है?
A) लिफाफा
B) पत्रालय
C) सन्देश
D) डाकघर
Related Questions - 4
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में तीन शब्द/संकेत दिए गए हैं, जिनमें कुछ सामान्य विशेषता है। इन शब्दों/संकेतों के नीचे उत्तर विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से कोई एक शब्द/संकेत उनसे सम्बन्धित है, सही उत्तर विकल्प को चुनिए।
कब, क्यों, कहाँ
A) जब
B) कौन
C) तब
D) कल
Related Questions - 5
निर्देश :- प्रश्न में तीन-तीन शब्द दिए गए हैं तथा इनके नीचे वैकल्पिक शब्द दिए गए हैं। इन वैकल्पिक शब्दों में से एक शब्द ऊपर दिए गए तीनों शब्दों के वर्ग का द्योतक है। उस एक वैकल्पिक द्योतक शब्द को चुनिए।
गुफा, घोंसला, मांद
A) अस्तबल
B) शहर
C) गाँव
D) निवास स्थान