निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो संख्याएँ दि गई हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दि गई संख्या तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
23 : 13 : : 54 : ?
A) 40
B) 41
C) 44
D) 39
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
निर्देश :- प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
वर्षामापी : वर्षा : : सिस्मोग्राफ : ?
A) तापक्रम
B) प्रवाह धारा
C) भूकम्प
D) आर्द्रता
Related Questions - 2
निर्देश :- निम्न जानकारी को पढ़िए और दिए गए प्रश्न के उत्तर दीजिए।
ROUGH का UHROG से सम्बन्ध है और PLUCK का UKPLC से सम्बन्ध है।
Question :- AWAKE का सम्बन्ध _______ से है।
A) WAAKE
B) AKEWA
C) AEAWK
D) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Related Questions - 3
जिस प्रकार पादरी का सम्बन्ध चोगा से है, उसी प्रकार वकील का सम्बन्ध किससे है?
A) कोट
B) टोपी
C) लबादा
D) टाई
Related Questions - 4
निर्देश :- प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
शक्ति : वाट : : आयतन : ?
A) डिग्री
B) वोल्ट
C) ओम
D) लीटर
Related Questions - 5
जिस प्रकार ERID सम्बन्धित है DIRE से, उसी प्रकार RIPE सम्बन्धित है __________ से।
A) EPIR
B) PERI
C) EPRI
D) PEIR