निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए है, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध है, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
YTOJ : XSNI : : WRMH : ?
A) VQLG
B) TOJE
C) RMHC
D) UPKF
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
Related Questions - 2
तैरना का मछली से वही सम्बन्ध है, जो रेंगना का ______________ से है।
A) खरगोश
B) मेंढ़क
C) साँप
D) बन्दर
Related Questions - 3
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो संख्याएँ दी गई हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दि गई संख्या तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
26 : 625 : : 35 : ?
A) 1575
B) 1205
C) 875
D) 635
Related Questions - 4
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से वह युग्म चुनें, जो पहले युग्म के शब्दों की भाँति आपस में सम्बन्धित हो।
चोट : दर्द : : ?
A) श्रेणी : योग्यता
B) गड़गड़ाहट : तड़ित
C) घूर्णन : मन्थन
D) विषयवस्तु : श्रम
Related Questions - 5
जहाज जैसे कप्तान से सम्बन्धित है वैसे ही अखबार किससे सम्बन्धित है?
A) पाठक
B) मुद्रक
C) प्रकाशक
D) सम्पादक