निर्देश :- प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
बर्फ : ठण्डक : : पृथ्वी : ?
A) वजन
B) जंगल
C) गुरुत्वाकर्षण
D) समुद्र
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
निर्देश :- निम्नलिखित प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
Hongkong : China : : Vatican : ?
A) France
B) Mexico
C) Canada
D) Rome
Related Questions - 2
निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए है, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध है, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
CEGI : RTVX : : IKMO : ?
A) JKNP
B) MNQP
C) LNPR
D) DFHI
Related Questions - 3
निर्देश : नीचे दिए गए प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्र (?) के स्थान पर क्या आएगा?
NET : 13227 : : YAM : ?
A) 22614
B) 25614
C) 25113
D) 14520
Related Questions - 4
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से वह युग्म चुनें, जो पहले युग्म के शब्दों की भाँति आपस में सम्बन्धित हो।
मेरा : मैं : : ?
A) हमारा : हमको
B) वह : उसका (स्त्री)
C) उनका : वह (पुरुष)
D) उनका : उन्हें
Related Questions - 5
रक्त जैसें शिरा से सम्बन्धित है वैसे ही तेल किससे सम्बन्धित है?
A) कार
B) इंजन
C) पाइपलाइन
D) पेट्रोल