Question :

जिस प्रकार मूल्य निर्धारक का सम्बन्ध भवन से है, उसी प्रकार समीक्षक का सम्बन्ध किससे है?


A) स्वर्ण
B) श्रेष्ठकृति
C) न्यायाधीश
D) पुस्तक

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


जिस प्रकार स्थूल का सम्बन्ध दुबला से है, उसी प्रकार निष्क्रिय का सम्बन्ध किससे है?


A) परिश्रमी
B) सद्गुणी
C) समर्थता
D) क्रियाशील

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश :- प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

चौड़ा : संकीर्ण : : पैना : ?


A) धारहीन
B) नुकीला
C) चाकू
D) खुरदरा

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश :- निम्न प्रश्न में शब्दों के कुछ युग्म दिए गए हैं। इनमें अन्त वाला युग्म अपूर्ण है। प्रत्येक प्रश्न के नीचे चार वैकल्पिक शब्द दिए गए हैं, जिनमें से एक शब्द उपरोक्त अन्तिम अपूर्ण युग्म को पूरा कर सकता है। बताइए कि वह कौन-सा शब्द है?

 

dam → mad, net → ten, drab → ?


A) bread
B) bad
C) bard
D) drad

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो संख्याएँ दि गई हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दि गई संख्या तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

64 : 513 : : 144 : ?


A) 1727
B) 1729
C) 1728
D) 1730

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश :- नीचे तीन शब्द दिए गए हैं, जिनमें परस्पर कोई सम्बन्ध है। वही सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प के तीनों शब्दों में है। आपकों इनमें से ऐसा विकल्प ज्ञात करना है, जिसमें वही सम्बन्ध हो जो ऊपर दिए गए शब्दों में है।

 

कक्षा, स्कूल, छात्र


A) बॉल, बल्ला, पिच
B) बहन, परिवार, भाई
C) हाथ, शरीर, उंगलियाँ
D) पत्ती, पेड़, जड़

View Answer