निर्देश : नीचे तीन शब्द दिए गए हैं, जिनमें परस्पर कोई सम्बन्ध है, वही सम्बन्ध नीचे दिए गए चार विकल्पों में से किसी एक में है। वह विकल्प ज्ञात कीजिए, जिसमे वही सम्बन्ध हो, तो ऊपर दिए गए तीनों शब्दों में है।
हरिद्वार, नैनीताल, उत्तराखण्ड
A) कानपुर, ग्वालियर, उत्तर प्रदेश
B) झांसी, कोटा, राजस्थान
C) पटना, लखनऊ, बिहार
D) मुम्बई, नागपुर, महाराष्ट्र
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
निर्देश :- प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
शेष : मांद : : खरगोश : ?
A) छेद
B) गड्ढ़ा
C) बिल
D) खेत
Related Questions - 2
निर्देश :- निम्न प्रश्न में शब्दों के कुछ युग्म दिए गए हैं। इनमें अन्त वाला युग्म अपूर्ण है। प्रत्येक प्रश्न के नीचे चार वैकल्पिक शब्द दिए गए हैं, जिनमें से एक शब्द उपरोक्त अन्तिम अपूर्ण युग्म को पूरा कर सकता है। बताइए कि वह कौन-सा शब्द है?
But → Tub, Sun → Nus, For → ?
A) Orf
B) Rfo
C) Rof
D) Fro
Related Questions - 3
पाउण्ड का मुद्रा से वही सम्बन्ध है, जो पोलो का ______________ से है।
A) खेल
B) घोड़ा
C) सवारी
D) छड़ी
Related Questions - 4
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर चार विकल्प समुच्चयों के रुप में दिए गए हैं, इनमें से उस संख्या समुच्चय को चुनिए, जो प्रश्न में दिए गए संख्या समुच्चय से अधिकतम मेल खाता हो।
(3, 18, 36)
A) (2, 10, 16)
B) (12, 72, 96)
C) (4, 24, 48)
D) (6, 42, 48)
Related Questions - 5
निर्देश :- प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
वीडियो प्लेयर : कैसेट : : कम्प्यूटर : ?
A) रील
B) रिकॉर्डिग
C) फाइस
D) फ्लॉपी