निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में तीन शब्द दिए गए हैं, जिनमें कुछ सामान्य विशेषता है। इन शब्दों के नीचे उत्तर विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से किसी एक में भी वही विशेषता है, सही उत्तर विकल्प को चुनिए।
पृथ्वी, मंगल, शुक्र
A) सूर्य
B) चन्द्रमा
C) तारा
D) बुध
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में ऊपर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार से सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प में भी है, उस विकल्प को ज्ञात कीजिए।
Flow-Sheet : Manufacturer :: ?
A) Script : Actor
B) Blue Print : Architect
C) Formula : Product
D) Cameraman : Film
Related Questions - 2
निर्देश :- निम्न जानकारी को पढ़िए और दिए गए प्रश्न के उत्तर दीजिए।
FLOP का OPFL से सम्बन्ध है और SECOND का ONDSEC से सम्बन्ध है।
Ques :- MIXTURE का सम्बन्ध ______________ से है।
A) TUREMIX
B) UREMIXT
C) URETMIX
D) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Related Questions - 3
गुरुत्व का कर्ष से वही सम्बन्ध है, जो चुम्बकत्व का ___________ से है।
A) पृथ्वी
B) स्वर्ण
C) आकर्षण
D) भार
Related Questions - 4
स्टील जिस प्रकार मिश्रधातु से सम्बन्धित है, उसी प्रकार जिंक सम्बन्धित है
A) धातु
B) मिश्रधातु
C) अधातु
D) हैलोजन
Related Questions - 5
मुख का अभिव्यक्ति से वही सम्बन्ध है, जो संगीत का _________ से है।
A) ध्वनि
B) कर्ण
C) धुन
D) यन्त्र