Question :

निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से वह युग्म चुनें, जो पहले युग्म के शब्दों की भाँति आपस में सम्बन्धित हो।

 

रेस्तरा : मेन्यू : : ?


A) पुस्तकालय : पुस्तकसूची
B) जर्नल : समाचार-पत्र
C) पुस्तक : विश्वकोश
D) कॉलेज : लेखा

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


जिस प्रकार मूली का सम्बन्ध मूल से है, उसी प्रकार बैंगन का सम्बन्ध किससे है?


A) फल
B) तना
C) फूल
D) मूल

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर एवं दाई ओर दो-दो पद दिए गए हैं, दोनों ओर के पदों में एक-एक पद लुप्त कर दिया गया है तथा उन्हें A एवं B द्वारा प्रदर्शित किया गया है। लुप्त पद प्रत्येक प्रश्न के नीचे दिए गए चार विकल्पों में से किसी एक में मौजूद हैं, आपकों उस सही विकल्प को ज्ञात करना है, जिससे कि (: :) के बाई ओर के दोनों पदों में जैसा सम्बन्ध बनता हो, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर के दोनों पदों में भी बनता हो, सही विकल्प की अक्षर संख्या आपका उत्तर होगा।

 

A : शक्ति : : घोड़ा गाड़ी : B


A) A. विद्युत, B. लगाम
B) A. हाथ, B. गाड़ी
C) A. मोटर, B. घोड़ा
D) A. हैण्डिल, B. पहिया

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो संख्याएँ दि गई हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दि गई संख्या तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

25 : 1625 : : 35 : ?


A) 1575
B) 1205
C) 1875
D) 1635

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

चलना : दौड़ना : : पवन : ?


A) मौसम
B) वायु
C) वर्षा
D) तुफान

View Answer

Related Questions - 5


गाय का बछड़े से वही सम्बन्ध है, जो घोड़ी का ______________ से है।


A) पिल्ला
B) टट्टू
C) शावक
D) बिलौटा

View Answer