निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से वह युग्म चुनें, जो पहले युग्म के शब्दों की भाँति आपस में सम्बन्धित हो।
लेखक : किताब : : ?
A) दर्जी : सुई
B) चिकित्सक : मरीज
C) बढ़ई : फर्नीचर
D) ज्वैलर : सोना
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
इच्छा का अनिच्छा से वही सम्बन्ध है, जो सन्तुष्टि का ______________ से है।
A) निराशा
B) असन्तुष्टि
C) तृप्ति
D) अप्रसन्नता
Related Questions - 2
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर चार विकल्प समुच्चयों के रुप में दिए गए हैं, इनमें से उस संख्या समुच्चय को चुनिए, जो प्रश्न में दिए गए संख्या समुच्चय से अधिकतम मेल खाता हो।
(2, 14, 16)
A) (2, 7, 8)
B) (3, 21, 24)
C) (4, 16, 18)
D) (2, 9, 16)
Related Questions - 3
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
WRITE : JEVGR : : WRONG : ?
A) JEBAT
B) JECAT
C) JEDAT
D) JEDAD
Related Questions - 4
जहाज जैसे कप्तान से सम्बन्धित है वैसे ही अखबार किससे सम्बन्धित है?
A) पाठक
B) मुद्रक
C) प्रकाशक
D) सम्पादक
Related Questions - 5
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में तीन शब्द दिए गए हैं, जिनमें कुछ सामान्य विशेषता है। इन शब्दों के नीचे उत्तर विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से किसी एक में भी वही विशेषता है, सही उत्तर विकल्प को चुनिए।
पृथ्वी, मंगल, शुक्र
A) सूर्य
B) चन्द्रमा
C) तारा
D) बुध