निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से वह युग्म चुनें, जो पहले युग्म के शब्दों की भाँति आपस में सम्बन्धित हो।
लेखक : किताब : : ?
A) दर्जी : सुई
B) चिकित्सक : मरीज
C) बढ़ई : फर्नीचर
D) ज्वैलर : सोना
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर चार विकल्प समुच्चयों के रुप में दिए गए हैं, इनमें से उस संख्या समुच्चय को चुनिए, जो प्रश्न में दिए गए संख्या समुच्चय से अधिकतम मेल खाता हो।
(3, 7, 15)
A) (2, 6, 10)
B) (4, 8, 18)
C) (5, 9, 17)
D) (7, 12, 19)
Related Questions - 2
निर्देश :- प्रश्न में समानता का पता लगाइएँ।
टमाटर, अमरुद, तरबूज, सन्तरा
A) ये सभी फल हैं
B) ये सभी लाल रंग के होते हैं
C) इनके अन्दर बड़े बीज होते हैं
D) यह भारत में सभी मौसमों में मिलते हैं
Related Questions - 3
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो संख्याएँ दी गई हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दि गई संख्या तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
538 : 488 : : 293 : ?
A) 581
B) 291
C) 378
D) 478
Related Questions - 4
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर चार विकल्प समुच्चयों के रुप में दिए गए हैं, इनमें से उस संख्या समुच्चय को चुनिए, जो प्रश्न में दिए गए संख्या समुच्चय से अधिकतम मेल खाता हो।
(8, 40, 56)
A) (3, 15, 21)
B) (7, 28, 49)
C) (5, 20, 45)
D) (6, 24, 36)
Related Questions - 5
निर्देश : नीचे दिए गए प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्र (?) के स्थान पर क्या आएगा?
SWETA : 05 : : YASSHI : ?
A) 04
B) 06
C) 08
D) 09