निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से वह युग्म चुनें, जो पहले युग्म के शब्दों की भाँति आपस में सम्बन्धित हो।
लेखक : किताब : : ?
A) दर्जी : सुई
B) चिकित्सक : मरीज
C) बढ़ई : फर्नीचर
D) ज्वैलर : सोना
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
निर्देश : नीचे तीन शब्द दिए गए हैं, जिनमें परस्पर कोई सम्बन्ध है, वही सम्बन्ध नीचे दिए गए चार विकल्पों में से किसी एक में है। वह विकल्प ज्ञात कीजिए, जिसमे वही सम्बन्ध हो, तो ऊपर दिए गए तीनों शब्दों में है।
गाय, हिरण, शाकाहारी
A) कुत्ता, भैंस, शाकाहारी
B) बकरी, गधा, शाकाहारी
C) मनुष्य, शेर, मांसाहारी
D) मगरमच्छ, बन्दर, मांसाहारी
Related Questions - 2
MQ का जो सम्बन्ध PU से और FI का जो सम्बन्ध IM से है, वही सम्बन्ध SV का ______________ से है।
A) VY
B) UK
C) TX
D) VZ
Related Questions - 3
निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो संख्याएँ दि गई हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दि गई संख्या तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
8 : 63 : : 9 : ?
A) 80
B) 81
C) 56
D) 32
Related Questions - 4
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
चलचित्र : दर्शकगण : : गिरजाघर : ?
A) प्रार्थना
B) मनन चिन्तन
C) एकान्त
D) भक्त मण्डली
Related Questions - 5
निर्देश : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित संख्या-युग्म चुनिए।
8425 : 5 : : ? : ?
A) 2312 : 2
B) 8723 : 12
C) 8213 : 7
D) 5721 : 5