Question :

निर्देश : नीचे दिए गए प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्र (?) के स्थान पर क्या आएगा?

 

MAHESH : 154362 : : SHAME : ?


A) 62513
B) 62351
C) 65231
D) 65213

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


कौन वैसा ही है, जैसे – जनवरी, फरवरी, मार्च, ?


A) दिन
B) मंगलवार
C) अप्रैल
D) महीना

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश :- प्रश्न में समानता का पता लगाइएँ।

 

टमाटर, अमरुद, तरबूज, सन्तरा


A) ये सभी फल हैं
B) ये सभी लाल रंग के होते हैं
C) इनके अन्दर बड़े बीज होते हैं
D) यह भारत में सभी मौसमों में मिलते हैं

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए है, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध है, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

EIGK : EACY : : RVTY : ?


A) RVSQ
B) RNPM
C) RWUY
D) RMPL

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से वह युग्म चुनें, जो पहले युग्म के शब्दों की भाँति आपस में सम्बन्धित हो।

 

बुकर पुरस्कार : साहित्य : : ?


A) ग्रेमी पुरस्कार : पत्रकारिता
B) पुलित्जर पुरस्कार : पत्रकारिता
C) ग्लोबल पुरस्कार : फिल्म
D) ऑस्कर पुरस्कार : पर्यावरण

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो संख्याएँ दी गई हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दि गई संख्या तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

534 : 625 : : 381 : ?


A) 446
B) 486
C) 492
D) 412

View Answer