निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए है, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध है, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
AB : ZY : : CD : ?
A) VU
B) WX
C) UV
D) XW
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए है, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध है, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
AFKP : BGLQ : : CHMR : ?
A) DINS
B) DNIS
C) DFKP
D) DJOT
Related Questions - 2
निर्देश : नीचे दिए गए प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्र (?) के स्थान पर क्या आएगा?
DUCK : 69 : : BEST : ?
A) 68
B) 64
C) 82
D) 62
Related Questions - 3
वर्ग जिस प्रकार सम्बन्धित है घन से, उसी प्रकार वृत्त सम्बन्धित है
A) गोला (आकाशीय पिण्ड)
B) परिधि
C) व्यास
D) क्षेत्रफल
Related Questions - 4
अपराध जैसे पुलिस से सम्बन्धित है वैसे ही बाढ़ किससे सम्बन्धित है?
A) वर्षा
B) नदी
C) बाँध
D) जलाश्य
Related Questions - 5
जिस प्रकार पत्ता का सम्बन्ध हरा से है, उसी प्रकार दूध का सम्बन्ध किससे है?
A) भूरा
B) सफेद
C) गाय
D) दही