निर्देश :- प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
धन : दुरुपयोग (दुर्विनियोग) : : लेखन : ?
A) धोखा (छल)
B) अशुद्धि (गलती)
C) साहित्यिक चोरी
D) चोरी
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
निर्देश : नीचे दिए गए प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्र (?) के स्थान पर क्या आएगा?
ACE : 135 : : DFG : ?
A) 467
B) 642
C) 681
D) 246
Related Questions - 2
AG उसी प्रकार सम्बन्धित है। IO से, जिस प्रकार EK सम्बन्धित है
A) MS से
B) LR से
C) PV से
D) SY से
Related Questions - 3
निर्देश :- प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
वर्षामापी : वर्षा : : सिस्मोग्राफ : ?
A) तापक्रम
B) प्रवाह धारा
C) भूकम्प
D) आर्द्रता
Related Questions - 4
निर्देश : नीचे दिए गए प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्र (?) के स्थान पर क्या आएगा?
M × N : 13 × 14 : : F × R : ?
A) 14 × 15
B) 5 × 17
C) 6 × 18
D) 7 × 19
Related Questions - 5
निर्देश :- नीचे तीन शब्द दिए गए हैं, जिनमें परस्पर कोई सम्बन्ध है। वही सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प के तीनों शब्दों में है। आपकों इनमें से ऐसा विकल्प ज्ञात करना है, जिसमें वही सम्बन्ध हो जो ऊपर दिए गए शब्दों में है।
कक्षा, स्कूल, छात्र
A) बॉल, बल्ला, पिच
B) बहन, परिवार, भाई
C) हाथ, शरीर, उंगलियाँ
D) पत्ती, पेड़, जड़