निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में शब्दों के कुछ युग्म दिए गए हैं। इसमें अन्त वाला युग्म अपूर्ण है। प्रश्न के नीचे वैकल्पिक शब्द दिए गए हैं, जिनमें से एक शब्द उपरोक्त अन्तिम अपूर्ण युग्म को पूरा कर सकता है। बताइए कि वह कौन-सा शब्द है?
Coldly, old; Golden, old; Plastic, ?
A) stic
B) plas
C) last
D) tic
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
जिस प्रकार घड़ी का सम्बन्ध समय से है, उसी प्रकार स्पीड का सम्बन्ध किससे है?
A) रफ्तार
B) दूरी
C) कलाई
D) रेत
Related Questions - 2
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से वह युग्म चुनें, जो पहले युग्म के शब्दों की भाँति आपस में सम्बन्धित हो।
कबूतर : शान्ति : : ?
A) ताज : सिर
B) सफेद झण्डा : समर्पण
C) लॉरेज : विजय
D) युद्ध : स्वतन्त्रता
Related Questions - 3
निर्देश : नीचे दिए गए प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्र (?) के स्थान पर क्या आएगा?
LPQ : 45 : : KAS : ?
A) 42
B) 31
C) 13
D) 43
Related Questions - 4
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
मतली : उबकाई : : जलना : ?
A) ताजा
B) झुलसना
C) समझदार
D) गीला
Related Questions - 5
जिस प्रकार महासागर का सम्बन्ध तालाब से है, उसी प्रकार किलोमीटर का सम्बन्ध किससे है?
A) मीटर
B) मिलीमीटर
C) सेन्टीमीटर
D) डेसीमीटर