निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए है, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध है, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
EJOT : ? : : YDIN : VAFK
A) LQGB
B) BGLQ
C) QBGL
D) BGQL
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
निर्देश :- प्रश्न में तीन शब्द दिए गए हैं, जिनमें कुछ सामान्य विशेषता है। इन शब्दों के नीचे उत्तर विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से किसी एक में वह समान विशेषता है, सही उत्तर विकल्प को चुनिए।
खरगोश, चूहा, बकरी
A) मांसाहारी
B) शाकाहारी
C) अण्डज
D) गाय
Related Questions - 2
पुस्तक का पुस्तकालय से वही सम्बन्ध है, जो पशु का ________ से है।
A) पालतू
B) शिकारी
C) जंगली
D) चिड़ियाघर
Related Questions - 3
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से वह युग्म चुनें, जो पहले युग्म के शब्दों की भाँति आपस में सम्बन्धित हो।
कली : फूल : : ?
A) मिट्टी : कीचड़
B) पौधा : पेड़
C) नदी : हिमनदी
D) चिड़िया : पेड़
Related Questions - 4
तैरना का मछली से वही सम्बन्ध है, जो रेंगना का ______________ से है।
A) खरगोश
B) मेंढ़क
C) साँप
D) बन्दर
Related Questions - 5
निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो संख्याएँ दि गई हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दि गई संख्या तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
8 : 24 : : ? : 32
A) 5
B) 6
C) 10
D) 8