Question :

निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए है, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध है, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

EJOT : ? : : YDIN : VAFK


A) LQGB
B) BGLQ
C) QBGL
D) BGQL

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


इच्छा का अनिच्छा से वही सम्बन्ध है, जो सन्तुष्टि का ______________ से है।


A) निराशा
B) असन्तुष्टि
C) तृप्ति
D) अप्रसन्नता

View Answer

Related Questions - 2


जिस प्रकार SEAL का सम्बन्ध ASLE से है, उसी प्रकार POUR का सम्बन्ध किससे है?


A) UPRO
B) UPOR
C) ROUP
D) RPUO

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से वह युग्म चुनें, जो पहले युग्म के शब्दों की भाँति आपस में सम्बन्धित हो।

 

दस्ताना : हाथ : : ?


A) गर्दन : कॉलर
B) टाई : शर्ट
C) मोजा : पैर
D) कोर्ट : पॉकेट

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में तीन शब्द/संकेत दिए गए हैं, जिनमें कुछ सामान्य विशेषता है। इन शब्दों/संकेतों के नीचे उत्तर विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से कोई एक शब्द/संकेत उनसे सम्बन्धित है, सही उत्तर विकल्प को चुनिए।

 

लीरा, दीनार, यूरो


A) मुद्रा
B) मीरा
C) रुपया
D) हीरा

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

ACEG : NPRT : : ADGJ : ?


A) NRTX
B) ORVX
C) NQSU
D) NQTW

View Answer