Question :

पत्रिका का सम्पादक से वही सम्बन्ध है, जो नाटक का __________ से है।


A) आचार्य
B) अभिनेत्री
C) पटकथा
D) निर्देशक

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


निर्देश :- प्रश्न में तीन-तीन शब्द दिए गए हैं तथा इनके नीचे वैकल्पिक शब्द दिए गए हैं। इन वैकल्पिक शब्दों में से एक शब्द ऊपर दिए गए तीनों शब्दों के वर्ग का द्योतक है। उस एक वैकल्पिक द्योतक शब्द को चुनिए।

 

सिंह, बाघ, तेन्दुआ


A) चीता
B) मांसाहारी
C) सर्कस
D) चिड़ियाघर

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार से सम्बन्धित हैं, ठीक इसी प्रकार का सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प में भी है, उस विकल्प को चुनिए।

 

हवामहल : जयपुर : : ?


A) जहाज महल : फतेहपुर सिकरी
B) मान महल : ग्वालियर
C) द्वीप महल : उदयपुर
D) विक्टोरिया महल : कोलकाता

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए है, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध है, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

GFEH : MLKN : : ONMP : ?


A) STRQ
B) LKJN
C) UTSV
D) MLKO

View Answer

Related Questions - 4


BF का जो सम्बन्ध HL से और EL का जो सम्बन्ध KO से है, वही सम्बन्ध MQ का ______________ से है।


A) TY
B) SV
C) TX
D) SW

View Answer

Related Questions - 5


BF का जो सम्बन्ध EJ से और DH का जो सम्बन्ध GL से है, वही सम्बन्ध KO का ______________ से है।


A) OT
B) MR
C) NT
D) NS

View Answer