निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो संख्याएँ दि गई हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दि गई संख्या तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
64 : 8 : : 289 : ?
A) 17
B) 27
C) 26
D) 19
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
Related Questions - 2
निर्देश :- निम्न प्रश्न में शब्दों के कुछ युग्म दिए गए हैं। इनमें अन्त वाला युग्म अपूर्ण है। प्रत्येक प्रश्न के नीचे चार वैकल्पिक शब्द दिए गए हैं, जिनमें से एक शब्द उपरोक्त अन्तिम अपूर्ण युग्म को पूरा कर सकता है। बताइए कि वह कौन-सा शब्द है?
tip → Pit, gum → mug, pool → ?
A) ploo
B) topo
C) lopo
D) loop
Related Questions - 3
निर्देश :- प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
आशावादी : प्रसन्न : : निराशावादी : ?
A) नगण्य (तुच्छ)
B) स्वार्थी
C) उदास
D) निकृष्ट
Related Questions - 4
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से वह युग्म चुनें, जो पहले युग्म के शब्दों की भाँति आपस में सम्बन्धित हो।
मच्छर : मलेरिया : : ?
A) मक्खी : भोजन
B) सड़क : दुर्घटना
C) मिट्टी : कटाव
D) तम्बाकू : कैंसर
Related Questions - 5
डॉक्टर जैसे स्टेथिस्कोप से सम्बन्धित है वैसे ही पेन्टर किससे सम्बन्धित है?
A) पेंटिंग
B) ब्रश
C) प्रदर्शनी
D) कला