निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से वह युग्म चुनें, जो पहले युग्म के शब्दों की भाँति आपस में सम्बन्धित हो।
कैंची : कपड़ा : : ?
A) कुल्हाडी : लकड़ी
B) पत्थर : चक्की
C) चाकू : पेड़
D) हंसिया : ईंट
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
जिस प्रकार पैर का सम्बन्ध जूते से है, उसी प्रकार हाथ का सम्बन्ध किससे है?
A) अँगुली
B) बाजू
C) दस्ताना
D) लिखना
Related Questions - 2
निर्देश : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित संख्या-युग्म चुनिए।
62 : 125 : : ? : ?
A) 79 : 168
B) 119 : 226
C) 167 : 291
D) 34 : 122
Related Questions - 3
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
गड़बड़ : दोष : : प्रवेशक : ?
A) भीड़भाड़
B) मौन
C) शान्ति
D) मार्गदर्शक
Related Questions - 4
निर्देश : नीचे तीन शब्द दिए गए हैं, जिनमें परस्पर कोई सम्बन्ध है, वही सम्बन्ध नीचे दिए गए चार विकल्पों में से किसी एक में है। वह विकल्प ज्ञात कीजिए, जिसमे वही सम्बन्ध हो, तो ऊपर दिए गए तीनों शब्दों में है।
हरिद्वार, नैनीताल, उत्तराखण्ड
A) कानपुर, ग्वालियर, उत्तर प्रदेश
B) झांसी, कोटा, राजस्थान
C) पटना, लखनऊ, बिहार
D) मुम्बई, नागपुर, महाराष्ट्र
Related Questions - 5
पत्रिका का सम्पादक से वही सम्बन्ध है, जो नाटक का __________ से है।
A) आचार्य
B) अभिनेत्री
C) पटकथा
D) निर्देशक