Question :

निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में ऊपर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार से सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प में भी है, उस विकल्प को ज्ञात कीजिए।

 

Effort : Success :: ?


A) Climb : Mountain
B) Enjoy : Drama
C) Healthy : Vitamin
D) Play : Cricket

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


निर्देश : नीचे दिए गए नाम निश्चित तर्क से सम्बन्धित हैं। विकल्पों में से, उस नाम का चयन करें जिसे नामों के इस समूह का हिस्सा बनाया जा सकता है।

 

पेग्विन, ऑस्ट्रिच, कीवी, एमू

 

A. ये सभी रेगिस्तान हैं

B. ये सभी स्तनधारी हैं

C. य सभी समुद्री चिड़ियाँ हैं

D. उपरोक्त में से कोई भी उड़ नहीं सकता है


A) D
B) B
C) A
D) C

View Answer

Related Questions - 2


जिस प्रकार लकड़ी का सम्बन्ध पॉलिश से है, उसी प्रकार लोहा का सम्बन्ध किससे हैं?


A) उद्योग
B) अयस्क
C) खान
D) जस्तीकरण

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : नीचे तीन शब्द दिए गए हैं, जिनमें परस्पर कोई सम्बन्ध है, वही सम्बन्ध नीचे दिए गए चार विकल्पों में से किसी एक में है। वह विकल्प ज्ञात कीजिए, जिसमे वही सम्बन्ध हो, तो ऊपर दिए गए तीनों शब्दों में है।

 

हरिद्वार, नैनीताल, उत्तराखण्ड


A) कानपुर, ग्वालियर, उत्तर प्रदेश
B) झांसी, कोटा, राजस्थान
C) पटना, लखनऊ, बिहार
D) मुम्बई, नागपुर, महाराष्ट्र

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : नीचे दिए गए नाम निश्चित तर्क से सम्बन्धित हैं। विकल्पों में से, उस नाम का चयन करें जिसे नामों के इस समूह का हिस्सा बनाया जा सकता है।

 

नाटक, सिनेमा, दस्तावेजी, रोड़ शो

 

A. इन सबका इस्तेमाल कोई सामाजिक सन्देश देने के लिए किया जा सकता है

B. ये सभी थियेटर्स में प्रदर्शित किए जाते हैं

C. ये सब केवल अंग्रेजी भाषा में ही होते हैं

D. कोई समानता नहीं है


A) D
B) A
C) C
D) B

View Answer

Related Questions - 5


कौन वैसा ही है, जैसे – पटना, लखनऊ, राँची, ?


A) देहरादून
B) उदयपुर
C) इलाहाबाद
D) कानपुर

View Answer