निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में शब्दों के कुछ युग्म दिए गए हैं। इसमें अन्त वाला युग्म अपूर्ण है। प्रश्न के नीचे वैकल्पिक शब्द दिए गए हैं, जिनमें से एक शब्द उपरोक्त अन्तिम अपूर्ण युग्म को पूरा कर सकता है। बताइए कि वह कौन-सा शब्द है?
Person, son, Forget, Get : Engage, ?
A) eng
B) age
C) ganga
D) english
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए है, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध है, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
QPRS : TUWV : : JIKL : ?
A) NMOP
B) NMPO
C) MNPO
D) MNOP
Related Questions - 2
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
SKIP : RIFL : : KYKZ : ?
A) WJHV
B) WJVH
C) JWVH
D) JWHV
Related Questions - 3
जिस प्रकार गाय का सम्बन्ध बछड़ा से है, उसी प्रकार शेरनी का सम्बन्ध किससे है?
A) शेरु
B) पिल्ला
C) शावक
D) चूजा
Related Questions - 4
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से वह युग्म चुनें, जो पहले युग्म के शब्दों की भाँति आपस में सम्बन्धित हो।
कलम : लिखना : : ?
A) मिटाना : रबर
B) कप : तरल
C) पेन्सिल : लकड़ी
D) चाकू : काटना
Related Questions - 5
जिस प्रकार लकड़ी का सम्बन्ध पॉलिश से है, उसी प्रकार लोहा का सम्बन्ध किससे हैं?
A) उद्योग
B) अयस्क
C) खान
D) जस्तीकरण