Question :

‘मूक’ का विलोम क्या है ?


A) अल्प भाषी
B) वाचाल
C) मृदुभाषी
D) कटुभाषी

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


निज भाषा उन्नति अहै सब उन्नति कौ मूल।

बिन निज भाषा ज्ञान के मिटे न हिए कौ शूल।।

 

प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा छंद है ?


A) सोरठा
B) दोहा
C) रोला
D) हरिगीतिका

View Answer

Related Questions - 2


अब पछताए क्या होत जब चिड़िया चुग गई खेत का अर्थ है -


A) समय रहते काम करना चाहिए
B) समय पर काम न करने से बाद में पछताना पड़ता है
C) नष्ट फसल की रखवाली बेकार है
D) अपने सामान की रक्षा पहले ही करनी चाहिए

View Answer

Related Questions - 3


दिवसावसान का समय

मेघमय आसमान से उतर रही है

वह संध्या-सुन्दरी परी सी

धीर-धीरे-धीरे।

 

प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है ?


A) उपमा
B) रुपक
C) मानवीकरण
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


जाके पाँव न फटे बिवाई से क्या जाने पीर पराई का अर्थ है-


A) दयालु होना
B) कठोर होना
C) दूसरो के कष्ट को अनुभव करना
D) जिसके ऊपर बीतती है वही जानता है

View Answer

Related Questions - 5


जहाँ उपमेय में अनेक उपमानों की शंका होती है वहाँ कौन-सा अलंकार होता है ?


A) यमक
B) श्लेष
C) भ्रांतिमान
D) संदेह

View Answer