Question :

‘हुलास’ शब्द का तत्सम रुप है -


A) हिलास
B) विलास
C) हास्य
D) उल्लास

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


कबिरा सोई पीर है, जो जाने पर पीर।

जे पर पीर न जानई, सो काफिर बेपीर ।।

 

प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है ?


A) यमक
B) रुपक
C) पुनरुक्ति
D) श्लेष

View Answer

Related Questions - 2


किस पंक्ति में अपन्हुति अलंकार है ?


A) इसका मुख चंद्र के समान है
B) चंद्र इसेक मुख के समान है
C) इसका मुख ही चंद्र है
D) यह चंद्र नहीं मुख है

View Answer

Related Questions - 3


तद्भव शब्द का चयन कीजिए -


A) सुर
B) निडर
C) गति
D) कमल

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |

 

(1) काव्य के विषय में द्विवेदीजी की एक

(य) विशेष प्रकार की रुचि बन गई थी और चूँकि व

(र) कवि की दृष्टि से करते थे अतः अनेक नए काव्यों को, जो

(ल) काव्य का अध्ययन आलोचक की दृष्टि से नहीं वरन्

(व) उनके संस्कारों से मेल नहीं खाते थे, मुक्त भाव से स्वीकार करना

(6) उनके लिए कठिन हो जाता था।


A) य र ल व
B) य ल र व
C) य व र ल
D) य व ल र

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में कौन-सा शब्द अरबी-फारसी उपसर्ग युक्त नहीं हैं ?


A) समवाय
B) नाकाम
C) हमसफर
D) बेधड़क

View Answer