Question :

निर्देश :- प्रश्न में एक नियम दिया गया है। किस विकल्प में दिए गए नियम का पालन किया गया है, ज्ञात कीजिए ?

 

प्रश्न - दो लगातार अक्षरों के बीच में छूटने वाले अक्षरों की संख्या घटती जा रही है।


A) BHKIS
B) BGKNP
C) NPHJC
D) CJGTU

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


निर्देश :- प्रश्न में एक नियम दिया गया है। किस विकल्प में दिए गए नियम का पालन किया गया है, ज्ञात कीजिए ?

 

प्रश्न - दो अक्षरों के बीच आने वाले पाँच अक्षरों को छोड़ दिया गया है।


A) RXD
B) ABE
C) PQT
D) LMQ

View Answer

Related Questions - 2


यदि शब्द PARENTHESIS के तीसरे, छठे, नौवें तथा दसवें अक्षरों से कोई अर्थपूर्ण शब्द बनना सम्भव हो, जबकि प्रत्येक अक्षर केवल एक बार प्रयुक्त किया जाए, तो उस शब्द का अन्तिम अक्षर क्या होगा? यदि ऐसा शब्द बनना सम्भव नहीं है, तो आपका उत्तर Y है और यदि एक से अधिक ऐसे शब्द बनने सम्भव हों, तो आपका उत्तर X है।


A) R
B) T
C) S
D) X

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश :- प्रश्न में एक नियम दिया गया है। किस विकल्प में दिए गए नियम का पालन किया गया है, ज्ञात कीजिए ?

 

प्रश्न - हर अक्षर के आगे आने वाला अक्षर छोड़ दिया गया है।


A) ABCDEF
B) LMNOPQ
C) ACEGIK
D) GHIJKL

View Answer

Related Questions - 4


अंग्रेजी वर्णमाला में अक्षर R के बाई ओर से 5वाँ अक्षर कौन-सा होगा?


A) M
B) N
C) V
D) T

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश :- दिए गए प्रश्न में अक्षरों का एक समूह दिया गया है, जिसे 1, 2, 3, 4, 5 तथा 6 या 1, 2, 3, 4, 5, 6 तथा 7 या 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7 तथा 8 के रुप में संख्यांकित किया गया है। उसके नीचे दी गई संख्याओं का संख्योजन करते हुए चार विकल्प दिए गए हैं जिनमें कोई एक विकल्प दिए गए अक्षरों को अर्थपूर्ण क्रम में व्यवस्थित करने के अनुरुप दिया गया है, उस विकल्प को ज्ञात करें।

 

E T C K O P

1 2 3 4 5 6


A) 4, 1, 2, 3, 5, 6
B) 2, 1, 6, 5, 3, 4
C) 6, 5, 3, 4, 1, 2
D) 3, 1, 4, 5, 6, 2

View Answer