Question :

यदि अंग्रेजी वर्णमाला के द्वितीय अर्द्धाश के अक्षरों को विपरीत क्रम में लिखा जाए, तो बाएँ से 20वें अक्षर के बाएँ 5वाँ अक्षर कौन-सा होगा?


A) J
B) H
C) Y
D) Z

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


निर्देश :- प्रश्न में एक नियम दिया गया है। किस विकल्प में दिए गए नियम का पालन किया गया है, ज्ञात कीजिए ?

 

प्रश्न - निकटवर्ती अक्षरों के मध्य छोड़े गए अक्षरों की संख्या श्रृंखला में एकसमान है।


A) URHJ
B) ZVRO
C) HDAW
D) CYUQ

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश :- प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में से वह शब्द चुनिए, जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता।

 

DISTRIBUTION


A) SITUATION
B) TUTION
C) DISTURB
D) TRUST

View Answer

Related Questions - 3


यदि APSG के प्रत्येक अक्षर का सिर्फ एक बार प्रयोग करते हुए एक अर्थपूर्ण शब्द बनाया जा सकता है, तो उस शब्द का तीसरा अक्षर आपका उत्तर होगा। यदि एक से अधिक शब्द बनाए जा सकते हों, तो उत्तर X होगा और यदि ऐसा शब्द नहीं बनता है, तो आपका उत्तर Y होगा।


A) Y
B) X
C) P
D) G

View Answer

Related Questions - 4


यदि STREAMLINE के दूसरे, पाँचवें, छठे और दसवें अक्षरों को मिलाकर कोई सार्थक अंग्रेजी शब्द बनाना सम्भव हो, तो उस शब्द का तीसरा अक्षर क्या होगा?


A) T
B) E
C) A
D) A और T

View Answer

Related Questions - 5


यदि अंग्रेजी वर्णमाला को विपरीत क्रम में लिखा जाए, तो अक्षर K के दाई ओर 7वाँ अक्षर कौन-सा होगा?


A) A
B) B
C) C
D) D

View Answer